कवर्धा : जिले में पुलिस ने सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। शहर में देह व्यापार की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस ने दो स्थानों पर छापेमारी की और 8 युवतियों और 2 पुरुषों को संदिग्ध स्थिति में गिरफ्तार किया।
वही एजेंट मौका देखकर फरार हो गया है ऐसी सूचना सामने आई है।
पुलिस का कहना है कि इन युवतियों को विभिन्न शहरों से एजेंट द्वारा लाया गया था, जो अब फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है और जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राजनांदगांव बायपास रोड और खुटु रोड स्थित दो मकानों पर दबिश दी, जहां से सभी को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार किए गए लोगों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।

Author: Deepak Mittal
