CG 12th Board Result : छत्तीसगढ़ माशिमं ने जारी किया 12वीं बोर्ड द्वितीय मुख्य परीक्षा का परिणाम, यहां ऐसे देखें रिजल्ट…

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12वीं बोर्ड द्वितीय मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। हायर सेकेंडरी द्वितीय मुख्य परीक्षा में 32.59 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जिसमें बालिकाओं का प्रतिशत 33.47 और बालकों का प्रतिशत 31.75 रहा है। परीक्षा परिणाम छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइटhttps://www.cgbse.nic.in पर देख सकते हैं।

माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से आयोजित हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट द्वितीय मुख्य/अवसर परीक्षा वर्ष 2024 में कुल 37,578 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। इनमें से 35,616 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। घोषित परीक्षा परिणाम में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 11,609 है अर्थात् कुल 32.59 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 33.47 और बालकों का प्रतिशत 31.75 है। प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 3,033 (8.52 प्रतिशत) है। द्वितीय श्रेणी में 7,823 (21.96 प्रतिशत) परीक्षार्थी और तृतीय श्रेणी में 752 (2.11 प्रतिशत) परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। 1 परीक्षार्थी पास श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment