महासमुंद : छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार एसीबी की कार्रवाई जारी है.
आज फिर सरायपाली रजिस्ट्रार ऑफिस में ACB की 11 सदस्यीय टीम ने छापा मारा और उप पंजीयक पुष्पलता लिली बेग को 26 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया
जानकारी के मुताबिक, प्रार्थी वीरेन्द्र पटेल से पांच एकड़ की दान जमीन के रजिस्ट्री के एवज में उपपंजीयक ने 35 हजार रुपए मांगा था.
11 हजार रजिस्ट्री फीस के अलावा उप पंजीयक से 26 हजार में रजिस्ट्री का सौदा तय हुआ था. इस मामले की प्रार्थी ने वाइस रिकार्ड कर एसीबी को दिया था. इसके बाद एसीबी की टीम ने छामा मारा और उपपंजीयक को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8127469
Total views : 8132199