केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एकीकृत पेंशन योजना के तहत शनिवार को बड़ा फैसला लिया। यह तय हुआ कि सरकारी कर्मचारियों के लिए पेंशन के रूप में वेतन का 50 प्रतिशत सुनिश्चित किया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, ‘आज केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सरकारी कर्मचारियों के लिए एकीकृत पेंशन योजना (UPS) को मंजूरी दी है। 50% सुनिश्चित पेंशन इस योजना का पहला मकसद है।
दूसरा फोकस सुनिश्चित फैमिली पेंशन पर है। केंद्र सरकार के लगभग 23 लाख कर्मचारियों को इस एकीकृत पेंशन योजना से लाभ मिलने वाला है।
खास बात यह है कि कर्मचारियों के लिए एनपीएस और यूपीएस के बीच चयन करने का विकल्प होगा।’
