जिला मुख्यालय बालोद में भव्य एवं गरिमामय ढंग से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

(दीपक मित्तल प्रधान संपादक) बालोद :  जिला मुख्यालय बालोद में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्ष उल्लास तथा भव्य एवं गरिमामय ढंग से मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद  विजय बघेल ने प्रातः 09 बजे स्व.सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली।

इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय का जनता के नाम  संदेश का वाचन भी किया। इस दौरान मुख्य अतिथि विजय बघेल ने शांति के प्रतीक श्वेत कपोत और हर्षोल्लास के प्रतीक रंगबिरंगे गुब्बारे भी आसमान में छोड़े।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद  विजय बघेल ने ’एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम स्थल स्व. सरयु प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में नीम के पौधे का रोपण भी किया.


समारोह में स्कूली विद्यार्थियों के द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इसके अलावा परेड में शामिल सशस्त्र बल, पुलिस बल के जवानों तथा स्कूली विद्यार्थियों के द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट एवं हर्षफायर, राष्ट्रपति की जय का उद्घोष किया गया।

इस अवसर पर सांसद श्री बघेल ने जिले के शहीद जवानों के परिजनों को शाॅल और श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने जिला स्तर पर कर्तव्यों का श्रेष्ठ निर्वहन करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम और परेड में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को भी सम्मानित किया गया। इसके अंतर्गत परेड सीनियर में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल धनोरा को प्रथम स्थान, जिला पुलिस बल बालोद को द्वितीय स्थान एवं 21वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल करकाभाट को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी तरह परेड जुनियर के अंतर्गत एनसीसी ब्लेज एकेडमी बालोद को प्रथम स्थान, रेडक्रास आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालोद को द्वितीय स्थान उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम स्कूल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृखंला में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालोद को प्रथम स्थान, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम स्कूल को द्वितीय एवं अरिहंत एकेडमी बालोद को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में परेड कमाण्डर के रूप में रक्षित निरीक्षक  रेवती वर्मा एवं उप निरीक्षक  इंदिरा वैष्णव ने टूआईसी के दायित्वों का निर्वहन कर समारोह में आकर्षक मार्च पास्ट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *