ताजा खबर
‘गिरफ्तारी सर्वे’ पर सियासी तूफान! भूपेश बघेल के दावे को डिप्टी CM अरुण साव ने बताया बेबुनियाद, बोले– डरने की जरूरत नहीं 26 दिसंबर से महंगा होगा ट्रेन का सफर! लंबी दूरी वालों की जेब पर पड़ेगा सीधा असर नारायणपुर कैंप में अचानक चली गोली! एक्सीडेंटल फायर से DRG जवान की मौत, ऑपरेशन से लौटते वक्त टूटा कहर शादी के 6 महीने बाद बुझ गया सुहाग का दीया! नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, पति पर कीटनाशक पिलाने का सनसनीखेज आरोप सरेराह 9 वार… CCTV में कैद मौत का तांडव! चंगोराभाठा में युवक पर चाकूबाजी से हड़कंप पहाड़ियों में मौत का जाल! गरियाबंद में नक्सलियों का खतरनाक डंप मिला—फोर्स की बड़ी कार्रवाई से टली बड़ी तबाही

छत-छज्जा हुआ जर्जर, स्कूल परिसर और कमरा हुआ पानी पानी, पढ़ाई व  मध्यान्ह भोजन प्रभावित…..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

(निर्मल अग्रवाल) : मुंगेली- मुंगेली जिले के विकासखण्ड पथरिया अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बदरा ब से उक्त मामला प्रकाश में आया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार यह स्कूल जिस भवन में संचालित हो रहा है वह भवन काफी पुराना है जिसका निर्माण लगभग 25 वर्षो पूर्व 1998/99 में हुआ था। भवन पुराना होने के कारण इसके छत जर्जर हो चुके हैं जंहा बारिश के दिनों में पानी टपकते रहता है।

https://www.instagram.com/reel/C-xjQQryiUt/?igsh=cHZ1NHQxdGtobW9n

कारणवश कक्षा में पानी भर जाने से बच्चों के लिए बैठने की भी जगह नही बचती जिससे कि उनका अध्यापन कार्य प्रभावित होता है।


उक्त विद्यालय परिसर का नज़ारा तो मानो तालाब जैसे प्रतीत होता है। जिसके चलते आवाजाही में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है । स्कूल के अध्यापकों से मिली शिक्षा ‘जंहा चाह वंहा राह’ के ध्येय अपने अध्यापन कार्य को अनवरत रखने बच्चे इस स्थिति में स्कूल तो आते है परंतु काफी बार बच्चे फिसल गर गिर जाते है जिससे उन्हें चोंट लगने का भी भय बना रहता है।

परिसर के तलाबनुमा हो जाने से मध्यान्ह भोजन का कार्य भी काफी हद तक प्रभावित होता है।


इस समस्या को लेकर प्रधान पाठक और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है । परंतु अभी तक इस समस्या का कोई समाधान नही हो पाया है। मुंगेली जिले के अधिकांश स्कूलों की स्थिति काफी खराब है जंहा इस तरह की समस्याएं आम होने लगी है । स्कूल जतन योजना सिर्फ लब्जों में नज़र आती  है और शिक्षा की व्यवस्था कोरे कागज पर। कुम्भकर्णीय निंद्रा में व्याप्त उच्चाधिकारियों द्वारा समस्या का संज्ञान  होने के बावजूद उसका निराकरण न करना समझ से परे है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

December 2025
S M T W T F S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  

Leave a Comment