
जांजगीर : सावन माह के हरियाली तीज के अवसर पर सावन उत्सव् का आयोजन किया गया…
इस उत्सव में स्वस्थ तन एवं स्वस्थ मन के लिए पावर योगा जो हमारी प्राचीन और प्रमाणित योग परम्परा है के बारे में संस्था की संचालिका मंजू जांगड़े एवं बबिता राठौर ने विस्तार पूर्वक बताया…

इससे तनाव से मुक्ति( स्ट्रेस मैनेजमेंट),स्वस्थ ह्रदय (हार्ट स्ट्रेंथ),मन प्रफुल्लित रहता है.. सामजिक रुप से जुड़ने एवं एक दूसरे से परस्पर सम्पर्क का भी सशक्त माध्यम है…मोटापा से मुक्ति,वजन पर नियंत्रण,मानसिक तनाव से मुक्ति जैसे अनेकों लाभ हैं..

इस अवसर पर संस्था के सदस्यों के द्वारा पौधरोपण ,जल संरक्षण एवं नियमित योग अभ्यास का संकल्प लिया गया..

उक्त कार्यक्रम में मंजू जांगड़े, बबिता राठौर , सरला अग्रवाल , रोशनी भारद्वाज , रिषिका राठौर , पूजा वैभव , स्वेता डहरिया , कुशुमलता जांगड़े , हेमा शर्मा , रश्मि शर्मा , रेणुका गोस्वामी , मिष्ठा दत्ता, प्रीति साव , मंजू पाल , ज्योति दास , सुभ्रा, दुर्गा यादव ,पूजा राठौर,अक्षया सिंह , रेखा अग्रवालआदि उपस्थित रहे

योग और पर्यावरण संरक्षण पर नारी शक्ति के द्वारा यह अनूठी पहल है

Author: Deepak Mittal










Total Users : 8120549
Total views : 8120934