जन समस्या निवारण पखवाड़ा शिविर का हुआ समापन..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी के आदेशानुसार 27 जुलाई से जनसमस्या निवारण पखवाड़ा शिविर का आयोजन किया गया था इस शिविर में शासन के कुल 12 विभागो ने अपना योगदान दिया .

यह शिविर  कोंडागांव नगर के 22 वार्डो में लगाया गया इस शिविर में अब तक कुल 738 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमे 583 आवेदन के समस्या का समाधान हो चुका है एवं 155 आवेदन के कार्य प्रगति पर है .

इस शिविर का आज मरार पारा वार्ड में समापन हुआ इस दौरान नगरपालिका उपाध्यक्ष जसकेतू उसेंडी पार्षद सतीश सोनी,लक्ष्मी ध्रुव,ललित देवांगन,मोहिता पटेल,सोनामणी पोयाम,अंकुश जैन,बंटी नाग,अविनाश सोरी,बंटी सेन,देवेंद्र मौर्य नगरपालिका के समस्त कर्मचारी एवं अधिकारी एवं समस्त विभागो के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे.

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment