रायपुर : नवापारा में तेज बारिश की वजह से एक मकान ढह गया। जिसमें परिवार के पांच सदस्य फंस गए। जिला प्रशासन की टीम को जानकारी होने पर तत्काल मौके के लिए रवाना हुई और पूरे परिवार को घर के भीतर से सुरक्षित निकाल लिया गया।
नवापारा निवासी मनोज कुमार निषाद रहते है। मंगलवार देर शाम को बारिश के चलते अचानक मकान ढह गया। जिसमें उनकी माता श्रीमती लच्वंतीन निषाद, पत्नी श्रीमती दुर्गेश्वरी निषाद, पुत्र नारद व उमाशंकर घर के भीतर ही फंस गए।
![](https://navbharattimes24x7.in/wp-content/uploads/2024/08/img-20240807-wa00956780290704274053418-768x1024.jpg)
इसकी जानकारी जिला प्रशासन तक पहुंची तो राहत और बचाव के लिए तत्काल राजस्व, नगर पालिका और पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हुई। काफी मशक्कत के बाद परिवार के सभी सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। परिवार के सदस्यों ने प्रशासन के प्रति आभार जताया।
![Deepak Mittal](https://navbharattimes24x7.in/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2024-07-24-at-14.00.44_f2362690-96x96.jpg?d=https://navbharattimes24x7.in/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)