दंतेवाड़ा — जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा में लंबित अपराधों को चिन्हांकित कर प्रकरण के फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु गौरव राय (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा के दिशा निर्देश, स्मृतिक राजनाला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईपीएस (नक्सल ऑप्स दंतेवाड़ा) आर. के बर्मन, अति. पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा के मार्गदर्शन एवं कपिल चन्द्रा, पुलिस अनु अधिकारी के पर्यवेक्षण में निरीक्षक प्रहलाद कुमार साहू, थाना किरन्दुल द्वारा अपने टीम के साथ दिनांक 28/09/2023 की रात्रि में लच्छू बारसे पिता स्व. माड़का बारसे, उम्र-53 वर्ष, साकिन-कलेपाल स्कूलपारा का किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से गले के दाहिने भाग में प्राणघातक चोट पहुंचाकर हत्या करने की घटना में शामिल अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा था .
उसी दौरान दिनांक 02/08/2024 को मुखबीर से सूचना पर ग्राम बड़े बेड़मा कुंजामपारा निवासी दबिश देकर – (1) भीमा कुंजाम पिता स्व. पोदिया कुंजाम, उम्र 33 वर्ष, (2) प्रकाश कुंजाम पिता स्व. हिंडिया कुंजाम, उम्र 27 वर्ष, (3) नरेन्द्र कुंजाम पिता श्री कोसा कुंजाम, उम्र 29 वर्ष (4) देवी सिंह कुंजाम पिता स्व. बीणाराम कुंजाम, उम्र 19 वर्ष (5) सोना कुंजाम पिता श्री सिनोज कुंजाम उम्र 20 वर्ष, को हिरासत में लेकर थाना लाकर पूछताछ करने पर दिनांक 27/09/2023 को लच्छू बारसे की योजना बनाकर हत्या करना स्वीकर किये.
तथा भीमा कुंजाम द्वारा करीबन डेढ़ वर्ष पूर्व अपनी पत्नी के साथ लड़ाई झगड़ा होने से ग्राम बेड़मा में बैठक हुआ था। जिसमें कलेपाल निवासी मृतक लच्छू बारसे द्वारा भीमा कुंजाम को मारपीट करना तथा कहीं भी मिलने से बार-बार धमकी देना व बेइज्जत करने से परेशान होकर अपने साथियों – प्रकाश कुंजाम, नरेन्द्र कुंजाम, देवी सिंह कुंजाम, सोना कुजाम, के साथ योजना बनाकर दिनांक 27/09/2023 को अपने चारों साथी के साथ शाम करीबन 7 बजे बेड़मा से निकलकर पेंटा पहुंचकर शराब पीये फिर रात करीबन 11.00 बजे कलेपाल मेन रोड टिकनपाल चौक के पास आकर रुके थे और वहीं से प्रकाश और नरेन्द्र, लच्छू बारसे के घर जाकर उसे बुलाकर लाये उसके बाद भीमा कुंजाम मौका देखकर अपने हाथ में रखा डंडा से लच्छू बारसे के गर्दन में जोरदार वार किया जिससे लच्छू बारसे वहीं गिरकर तड़पने लगा
इसी बीच प्रकाश ने अपने बैग में रखे धारदार लोहे के बंडा को निकालकर उसके गर्दन में जोरदार वार किया। जिससे लच्छू बारसे का गर्दन कटकर खून निकलने लगा जिसे हिला डुला कर देखे तो उसकी मृत्यु हो गई थी। प्रकाश पास के खेत के पानी में बंडा को धोकर अपने पास रखा उसके बाद भीमा कुंजाम, प्रकाश और नरेन्द्र कुंजाम एक मोटर सायकल में तथा सोना कुंजाम और देवी कुंजाम अलग मोटर सायकल से बड़े बेड़मा वापस घर आ आये।
प्रकरण में 05 आरोपियों द्वारा योजना बनाकर लच्छू बारसे की हत्या करना स्वीकार करने से प्रकरण में धारा 34 भादवि जोड़ी जाकर उपरोक्त पांचो आरोपियों को 2 अगस्त को पृथक पृथक गिरफ्तार किया गया है। जिसे न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमाण्ड पर पेश की जाती है। आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद साहू के साथ सउनि के. सीमाचलम, प्र.आर. नरेश मंडल, आरक्षक सोना ताती, बिसेलाल ठाकुर का विशेष योगदान रहा। उपरोक्त विज्ञप्ति किरंदुल थाना से जारी की गई ।