
बालोद : एचसीटी शासन के आदेश दिनांक 27/07/2024 से दिनांक 10/08/2024 के मध्य जन समस्या निवारण पखवाड़ा का आयोजन क्षेत्र गुरुर के वार्डों में पूर्वाह्न 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक किया गया।
दिनांक 2/08/2024 शिव चौक वार्ड क्रमांक 3 शैक्षणिक शिवरों में संग्रहालय प्राची ठाकुर अनुविभागीय राजस्व अधिकारी गुरूर अघोघोछ महिमा साहू अनुसूया धुर्व स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग विद्युत विभाग सहायक उपस्थित रहे।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी अपने समस्त शाखा प्रभारी कर्मचारियों के साथ शिविर छात्रावास पर उपस्थित रहे हैं। इस शिविर में विभिन्न वैज्ञानिक विभाग के 4 जन्म प्रमाणपत्र 5 राशन कार्ड आवेदन शामिल है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8127411
Total views : 8132059