रायपुर : सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने प्रदेश के सभी विभागाध्यक्ष और कलेक्टरों को पत्र जारी कर अनुकंपा नियुक्ति के आवेदनों की समय सीमा के भीतर समीक्षा कर नियुक्तियां देने को कहा है।
दिवंगत कर्मियों के आश्रितों को जल्द से जल्द सहयोग करने का उल्लेख करते हुए सचिव मुकेश बंसल ने कहा है कि तृतीय श्रेणी के पदों पर 10% सीमा है जबकि चतुर्थ वर्ग में कोई सीमा नहीं है।
![](https://navbharattimes24x7.in/wp-content/uploads/2024/07/image_editor_output_image242794044-17219176336552950396963600767219.jpg)
![Deepak Mittal](https://navbharattimes24x7.in/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2024-07-24-at-14.00.44_f2362690-96x96.jpg?d=https://navbharattimes24x7.in/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)