बीजापुर : जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् डीआरजी बीजापुर एवं थाना गंगालूर की टीम की कार्यवाही में पुसनार से 04 माओवादियों को विस्फोटक के साथ पकड़ा गया । पकड़े गये माओवादियों के कब्जे से टिफिन बम, जिलेटिन स्टीक, माओवादी पर्चे, इलेक्ट्रिक फ्यूज वायर बरामद किया गया ।
1. मंगी पूनेम पिता रघु पूनेम उम्र 26 वर्ष जाति मुरिया निवासी पुसनार पेरमापारा थाना गंगालूर
*2. सोनी पोटाम ऊर्फ सोमी पिता लक्खू पोटाम उम्र 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी पुसनार थाना गंगालूर*
*3. सांदे पोटाम पिता सोमलू उम्र 29 वर्ष जाति मुरिया निवासी पुसनार गायतापारा थाना गंगालूर*
*4. विकेश पोटाम पिता रघु पोटाम उम्र 34 वर्ष जाति मुरिया निवासी पुसनार गायतापारा थाना गंगालूर*
पकड़े गये माओवादी IEDलगाने , मार्ग अवरूद्ध करने, पाम्पलेट बैनर लगाने की घटनाओं में शामिल थे ।
थाना फरसेगढ़ की टीम द्वारा एरिया डॉमिनेशन के दौरान सागमेटा से 01 माओवादी को पकड़ा गया ।
मिलिशिया सदस्य बेड़जा सुक्कू पिता बुड़गा उम्र 32 वर्ष जाति मुरिया निवासी तालमेण्ड्री थाना फरसेगढ़ जो दिनांक 01/07/2007 को ग्राम पील्लूर के ग्रामीण की हत्या करने की घटना में शामिल था । पकड़े गये माओवादी के विरूद्ध थाना फरसेगढ़ में 01 स्थाई वांरट लंबित है
पकड़े गये माओवादी के विरूद्ध थाना गंगालूर एवं फरसेगढ़ में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया है ।