भारी बारिश से जन – जीवन हुआ अस्त-व्यस्त, नेशनल हाईवे पर पानी आने से रास्ता हुआ बंद..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal


नवभारत टाइम्स जिला बीजापुर ब्यूरो प्रमुख जरखान *6263448923*

भोपालपटनम : चिंतावागु एवं इंद्रावती नदी के बाढ़ का पानी नेशनल हाईवे 163 मे आने के कारण रास्ता हुआ जाम भोपालपटनम से हैदराबाद मार्ग हुआ बंद दोनों ओर खड़ी है।

यात्री बसें व्यवस्था देखने मौके पर पहुचे एसडीएम यशवंत नाग क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी, थाना प्रभारी जीवन कुमार जांगड़े ,।

एसडीएम नाग ने यात्रियों को रुकने व भोजन की व्यवस्था कारकावया बालक आश्रम में की है।

मोटर बोट की व्यवस्था भी की गई,बचाव दल के सदस्य भी रेस्क्यु में लगे रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment