
रायगढ़ : प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत रायगढ़ जिले के शासकीय प्रशिक्षण केन्द्र लाईवलीहुड कॉलेज में संचालित प्रशिक्षण में इलेक्ट्रिशियन (10वीं), सिलाई मशीन (5वी), प्लंबर (5वीं), इलेक्ट्रिशियन डोमेस्टिक सॉल्यूशन(8वीं) एवं रिटेल सेल्स एसोसिएट (10वीं) कोर्स में नि:शुल्क गैर अवासीय प्रशिक्षण हेतु प्रवेश प्रारंभ हो चुके हैं।
जिसमें बचे हुए सीटों की पूर्ति के लिए प्रवेश लिया जा रहा है। प्रशिक्षण हेतु न्यूनतम आयु 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए। प्रशिक्षण उपरांत सफल प्रशिणार्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।
इच्छुक युवक-युवतियां लाईवलीहुड कॉलेज, केआईटी कॉलेज के पास, अग्रसेन आईटीआई के बगल में, उड़ीसा रोड, गढ़उमरिया रायगढ़ में समस्त दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर अथवा लाईवलीहुड कॉलेज रायगढ़ के मोबाईल नं 7828507391, 7879409320, 6261726791, 6268805933, 9755940953, 7869250967 एवं 9179212028 से संपर्क कर अपना पंजीयन करा सकते हैं।
Author: Deepak Mittal









Total Users : 8146861
Total views : 8162080