
दंतेवाड़ा — किरन्दुल शहर में बीते दिनों भगवान जगन्नाथ की बाहुडा यात्रा गुडिचा मंदिर फुटबाल ग्राउंड किरन्दुल के पास से राघव मंदिर तक जा रही थी इस दौरान आईबीपी पेट्रोल पंप के पास नशे की हालत में रोहित राय पिता हरिदास राय उम्र 18 वर्ष निवासी बंगाली कैंप, किरन्दुल ने बाहुडा यात्रा की भीड़ में हो हल्ला कर अभद्र व्यवहार कर रहा था।
जिसे उपस्थित पुलिस पार्टी द्वारा समझाने का प्रयास किया गया मानने सुनने को तैयार नहीं था और अधिक उग्र हो रहा था ।
जिसे मौके पर थाना प्रभारी किरन्दुल प्रहलाद कुमार साहू के निर्देश पर आरोपी को धारा 170/126, 135 भा.ना.सु.सं. 2023 के तहत गिरफ्तार कर आज दिनांक 16 जुलाई को अनुविभागीय दण्डाधिकारी बचेली के समक्ष पेश करने कर रिमांड पर जिला जेल दंतेवाड़ा में भेजा गया।

Author: Deepak Mittal
