बिलासपुर : यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये मंडल के अकलतरा–नैला सेक्शन में साइडिंग कनेक्टिविटी व ऑटो सिग्नलिंग कार्य के कारण दिनांक 17 जुलाई 2024 को बिलासपुर-टाटानगर के मध्य रद्द की गई गाड़ी संख्या 18110 नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-टाटानगर, एक्सप्रेस को टाटानगर तक चलाने का निर्णय लिया गया है ।
इस प्रकार यह गाड़ी 17 जुलाई 2024 को अपने निर्धारित समयानुसार नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी से टाटानगर तक चलेगी ।

Author: Deepak Mittal
