05 दिवसीय नियद नेल्लानार मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण जिला यूनियन बीजापुर में आयोजित

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

नवभारत टाइम्स जिला बीजापुर ब्यूरो प्रमुख जरखान 6263448923

24 जून 2024 से वन वृत्त जगदलपुर के जिला यूनियन बीजापुर में 05 दिवसीय नियद नेल्लानार मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण जिला यूनियन बीजापुर में आयोजित

बीजापुर 27 जून 2024- वन वृत्त जगदलपुर के जिला यूनियन बीजापुर में 05 दिवसीय नियद नेल्लानार मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण जिला यूनियन बीजापुर में आयोजित किया गया जिसमें प्रथम सत्र में समस्त प्रशिक्षणार्थियों को संघ मुख्यालय से अनुराधा मैडम द्वारा नियद नेल्लानार योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। तत्पश्चात् रायपुर सीएससी मुख्यालय से उपस्थित मो. रियाज के द्वारा संग्राहक सर्वे, वीएलई के माध्यम भुगतान एवं वन धन मित्रों को वीएलई बनाए जाने और उससे होने वाले इनकम के बारे में बताया गया। अश्वनी राजपूत द्वारा बेस लाइन सर्वे के माध्यम से संग्राहकों सर्वे एवं मोबाइलाज़ेशन सबंधित जानकारी दी गई । ’⁠इसके पश्चात हेमंत पांडे के द्वारा नियद नेल्लानार योजना के क्रियान्वयन और समितियों में लघु वनोपज संग्रहण संबंधित जानकारी दी गईं। ’इसके बाद अश्वनी राजपूत के द्वारा सर्वे के माध्यम से प्राप्त जानकारी एवं समूह के रुचि अनुसार उपलब्ध वनोपाज के आधार पर बिजनेस प्लान तैयार करने संबंधित  विस्तृत जानकारी दी गई। इसके पश्चात अरविंद तिवारी के द्वारा कृषि वानिकी योजना संबंधी जानकारी देते हुए आंवला, जामुन, बेर, चिरौंजी, महुआ, माहुल बेला इत्यादि प्रजातियों को उनके निजी भूमि/खेतों में लगाने की जानकारी दी गई ।

इसके पश्चात जिला यूनियन से उपस्थित नोडल अधिकारी, इंटर्न, प्रबंधक, वन धन मित्रों एवं स्थानीय युवाओं से समीक्षा कर चर्चा किया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में संघमुख्यालय से हेमंत पांडे संग्रहण विशेषज्ञ, अरविंद तिवारी उपप्रबंधक वन वृत्त बिलासपुर, जिला यूनियन दंतेवाड़ा से प्रबंध संचालक, जिला यूनियन बीजापुर से नेताम उप प्रबंध संचालक, परिछेत्र अधिकारी, नोडल अधिकारी/ पोषक अधिकारी, वृत प्रभारी सीनि. एग्जी. अश्वनी राजपूत एवं अविनाश हेंब्रम, इंटर्न, वनधन मित्र तथा स्थानीय युवा सहित कुल 75 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे ।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *