रोजगार मेले में 135 युवाओं का किया गया चयन

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

राजेंद्र राज शार्दुल,, नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख कोण्डागांव

*कोण्डागांव, जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र एवं मॉडल कैरियर सेंटर कोण्डागांव द्वारा कलेक्टर कुणाल दुदावत के मार्गदर्शन में मंगलवार को 1220 पदों पर भर्ती करने हेतु ष्रोजगार मेलाष् का आयोजन किया गया था। जिसमें 08 नियोक्ता एवं 01 परियोजना क्रियान्वयन संस्था के कुल 09 नियोजकों ने भाग लिया। जिसमें जिले के कुल 212 बेरोजगार युवा सम्मिलित हुए। इस ष्रोजगार मेलेष् में शामिल 212 प्रतिभागियों में से प्रांरभिक रूप से 135 प्रतिभागियों का चयन किया गया। इस अवसर पर जिला रोजगार अधिकारी पवन कुमार नेताम, राष्ट्रीय रोजगार मिशन के यंग रवि शर्मा सहित बड़ी संख्या में युवा इस मेले में उपस्थित हुए.

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment