मदिरा दुकानों के खाली कार्टूनों के विक्रय हेतु निविदा 21 जून तक आमंत्रित

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

राजेंद्र राज शार्दुल,, नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख कोण्डागांव

 

 

मदिरा दुकानों के खाली कार्टूनों के विक्रय हेतु निविदा 21 जून तक आमंत्रित

कोण्डागांव, कोण्डागांव जिले में स्थित 02 देशी, 03 विदेशी मदिरा दुकानों में वित्तीय वर्ष 2024-25 में संग्रहित खाली कार्टून (पुट्ठा) का विक्रय किया जाना है। खाली कार्टून का प्रति किलो ग्राम की दर से इच्छुक निविदाकारों से सीलबंद निविदाएं (तकनीकी बिड/प्राईज बिड पृथक-पृथक) 21 जून 2024 को अपरान्ह 2 बजे तक कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी सह जिला प्रबंधक छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पाेरेशन लिमिटेड द्वारा आमंत्रित की गई है। सीलबंद प्राप्त निविदाएं उपस्थित निविदाकारों के समक्ष 21 जून 2024 को अपरान्ह 04 बजे निविदा समिति द्वारा खोली जावेगी। निविदा की शर्तें, नियम, निविदा प्रपत्र तथा मदिरा दुकानों की अवस्थिति आदि की विस्तृत जानकारी अवकाश के दिवसों को छोड़कर निविदा प्रस्तुत करने के निर्धारित अंतिम तिथि के एक दिवस पूर्व तक कार्यालयीन समय पर खाली कार्टून निविदा फार्म 500 रुपए की दर से कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी सह जिला प्रबंधक, छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पाेरेशन लिमिटेड, कार्यालय संयुक्त कलेक्टोरेट परिसर (जिला आबकारी अधिकारी जिला कोण्डागांव के कक्ष क्रमांक 75) से प्राप्त की जा सकती है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment