आर्सेलर मित्तल कंपनी के लाल जहर से फिर सड़क हुई लाल

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

राजेन्द्र सक्सेना – नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो जिला प्रमुख दंतेवाड़ा

दंतेवाड़ा — क्षेत्र में ओवर लोड वाहनों पर कार्रवाई नहीं होने का खामियाजा अब आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। रविवार को एएनएमएस किरंदुल से निकलने वाले वेस्ट मटेरियल टेलिंग यानी लाल जहर ले जा रही हाइवा अनियंत्रित होकर बाइक सवारों पर पलट गई। इस हादसे में दो बाइकों पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दरअसल रविवार शाम पांच बजे किरंदुल से पालनार, नकुलनार होते हुए दंतेवाड़ा जा रही हाइवा सातधार के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
बताया जाता है की सातधार के पास पुल पर सडक़ किनारे दो बाइक सवार खड़े होकर बातचीत कर रहे थे, तभी अचानक एक हाइवा उनके ऊपर पलट गई। वाहन में वेस्ट मटेरियल लोड था उसी में बाइक सवार तीन लोग दब गए जिन्हे देख कुछ ही देर में भीड़ लग गई और सभी की मदद से घायलों को मिट्टी खोद कर बाहर निकाला गया और एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां तीनो को गंभीर हालत में भर्ती किया गया। यह पूरा मामला भांसी थाना क्षेत्र का है। इलाके में ओवर लोड वाहन बेधडक़ दौड़ रहे है।हमने पूर्व में भी आर्सेलर मित्तल कंपनी से निकलने वाले वेस्ट मटेरियल से दंतेवाड़ा के ग्रामीण क्षेत्रों को होने वाले नुकसान के बारे में प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था । साथ ही ओवरलोड से जुड़ी खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। हमने बताया था कि किस तरह से प्लांट से निकलने वाले वेस्ट को ओवर लोड कर इलाके की सड़कों पर दौड़ाया जा रहा है। रविवार को हुआ हादसा बड़ा भी हो सकता

प्लांट से हर दिन 42-43 टन लोड वाहन निकाल रहे

दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल के एएनएमएस यानी आर्सेलर मित्तल कंपनी के प्लांट से निकलने वाले वेस्ट माइनिंग को जिले के अलग अलग स्थानों में लेकर डाला जा रहा है। साथ ही पड़ोसी जिले सुकमा में भी धड़ल्ले से इसी वेस्ट मटेरियल की सप्लाई की जा रही है। इस मटेरियल को ले जाने में जो वाहनों का इस्तमाल होता है। यह वाहन प्रतिदिन सुबह से शाम तक पालनर, नकुलनार होते हुए दंतेवाड़ा और सुकमा को रवाना होती है। जिसमें 10 चक्का हाइवा में खाली गाड़ी के साथ 42 से 43 टन वजन भेजा जाता है। जबकि परिवहन विभाग की माने तो 10 चक्का हाइवा में खाली गाड़ी के साथ माल का वजन 28 टन से ज्यादा नहीं रहना है। अंडर लोड के नियमों को ताक पर रखकर दौड़ रहे वाहनों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। अब देखना होगा कि इस हादसे के बाद भी ओवर लोड वाहनों पर पुलिस कोई कार्रवाई करती है या नहीं।

 

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment