नेशनल म्युथाई बाक्सिंग प्रतयोगिता बैलाडीला की शानिका मिश्रा ने जीता ब्रांस पदक

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

नेशनल म्युथाई बाक्सिंग प्रतयोगिता बैलाडीला की शानिका मिश्रा ने जीता ब्रांस पदक

 

राजेंद्र सक्सेना नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख दन्तेवाड़ा 

 

दन्तेवाड़ा केवल मिट्टी की गंध लिए बाजार हरे पेड़ों की खुशबू लिए जंगलों और अपनी आदि संस्कृति जैसी सहज शक्तियों मात्र के लिए देश दुनियां में बस्तर की पहचान नहीं है बल्कि सहज बस्तर असहज युवा प्रतिभाओं धमक के लिए भी जाना जाता है। चाहे सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर फतह हासिल करना हो या शिक्षा,संस्कृति हो या विज्ञान या फिर सौंदर्य बस्तर के युवा प्रतिभागियों ने हर जगह जो झंडे गाड़े है वह अभी तक सुवासित हवाओं के लिए फहरा रहा है ऐसे में भला खेल, शारीरिक क्षमता को सिद्ध करने की महारत महारत में भला बस्तर कैसे पीछे रह सकता नेशनल चैंपियनशिप में खिलाड़ियों के हुनर से जो 1 ब्रांस मेडल बस्तर के सीने पर जो चमक रहा यह ऐसे ही प्रतिभाओं के अथक परिश्रम का फल है.. । कोई काम या प्रतियोगिता कठिन नहीं बस इमानदारी के साथ व्रत रखना पड़ता है ..फिर आसमान से तारे तोड़ लाना भी मुश्किल नहीं हो । राष्ट्रीय म्यू थाई चैंपियनशिप का आयोजन 25 से 30 मई 2024 तक लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन के स्टेडियम तेपेसिया, सोनापुर, गुवाहाटी असम में किया गया था मे आयोजित म्युथाई चेम्पियनशिप की, जिसमें बस्तर की शानिका मिश्रा म्युथाई बाक्सिंग खिलाड़ी कोच, अब्दुल मोईम के साथ रवाना हुई तब विश्वास तो था प्रतिभाओं को मैदान में यह सिद्ध करना था। दर्शक दम साधे देखते रहे और बस्तर के युवा खिलाडी उपलब्धि गढ़ते रहे ।विदित हो कि चेम्पियशिप में भारत के 850 खिलाड़ी ने भाग लिया था। जब खेल शुरू हुआ तो सब दम साधे देखते रहे और बस्तर के खिलाड़ियों ने जौहर दिखाना शुरु किया फिर उपलब्धियों की सीढ़ियां वे चढ़ते चले गए ।बस्तर के खिलाड़ी छत्तीसगढ़ के तरफ से खेलते हुए कु, शानिका मिश्रा, ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया ।उपलब्धियां बटोरने वाले सभी खिलाडियों ने अपने हुनर के लिए पहचाने जाने वाले कोच अब्दुल मोईम के नैतृत्व में भाग लिया था अब्दुल इस क्षेत्र में किसी नाम के मोहताज नहीं हैं जिनकी कुशल नेतृत्व में युवा प्रतिभाओं ने बस्तर का लोहा पूरे देश मे मनवाया और बस्तर छत्तीसगढ़ का नाम रौशन किया।

उनके इस उपलब्धि पर जुडो संघ के अध्यक्ष किरण देव, खिलाड़ी की नानी, श्रीमती पाण्डे ,नाना डी, एन, पाण्डे माता पिता सहित किरंदुल बचेली बस्तर के तमाम शीर्ष व्यक्तियों के साथ बस्तर वासियों ने इनको अपनी शुभकामनाएं दी ।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment