आज लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना की गयी जिसमें छत्तीसगढ़ में भी 11 सीटों के लिए 33 जिलों में मतगणना हुई। इस बीच महासमुंद से बड़ी खबर आ रही है जहां भारतीय जनता पार्टी की रूप कुमारी चौधरी ने जीत दर्ज की। रूप कुमारी चौधरी को 687730 वोट प्राप्त हुए तो वहीँ कांग्रेस से ताम्रध्वज साहू 546865 मतों पर ही सिमट कर रह गए। इस प्रकार रूप कुमारी चौधरी ने 140865 वोट अधिक प्राप्त हुए हैं।

Author: Deepak Mittal
