धमतरी के स्टेशन पारा रोड में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा बेचने वाले आरोपी को सायबर सेल एवं थाना कोतवाली द्वारा किया गिरफ्तार

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

शोएब अख्तर नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख छत्तीसगढ़

थाना सिटी कोतवाली धमतरी को मुखबिर से सूचना मिला की सिहावा चौक स्टेशन पारा रोड जाने का रास्ता में एक व्यक्ति अपने हाथ में एक नीला रंग के थैला में अवैध मादक पदार्थ रखा है और उसका ग्राहक तलाश रहा है कि सूचना पर तत्काल सिटी कोतवाली धमतरी एवं सायबर टीम ने दबिश देकर गवाहों के समक्ष आरोपी रामकुमार नेताम को अवैध गांजा बेचते हुए अवैध गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया, गांजा खरीदने वाले ग्राहक पुलिस को देखकर भाग गये

 

आरोपियों से जप्ती संपत्ति-: मादक पदार्थ गाजा कुल वजन 1.796 किलो ग्राम, बाजार मुल्य के आधार से करीबन 18,000/- रूपये जब्त कर आरोपी के कृत्य अपराध धारा का पाये जाने से आरोपियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली धमतरी में अप.क्र. 211/24 धारा 20 (ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।

संपूर्ण कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली से सउनि. विरेंद्र बैस,प्रआर.दीपेश देहारी,आर.अंशुल राव,डायमंड यादव सायबर प्रभारी सन्नी दुबे,प्रआर. देवेन्द्र राजपूत,लोकेश नेताम , आर. कृष्णा पाटिल,युवराज ठाकुर,योगेश ध्रुव, योगेश नाग,बीरेंद्र सोनकर, आनंद कटकवार, मुकेश मिश्रा,दीपक साहू, मनोज साहू, विकास द्विवेदी,फनेश साहू की सराहनीय भूमिका रही।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment