वीना दुबे,, नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख दुर्ग
दुर्ग में पदस्थ डॉक्टर कुलदीप सिंह और डा बसंत चौरसिया ने मरीज चंद्रिका चंद्राकर का स्पाइन सर्जरी किया और सर्जरी सफल रहा,,

दुर्ग,,,जिला चिकित्सालय दुर्ग में पदस्थ डॉक्टर कुलदीप सिंह एवम डॉक्टर बसंत चौरसिया के द्वारा मरीज चंद्रिका चंद्राकर का स्पाइन सर्जरी किया गया और सर्जरी सफल रही, मरीज को शुक्रवार को डिस्चार्ज किया गया। इस मरीज को severe central canal stenosis था जिसकी वजह से राइट पैर में हमेशा दर्द रहता था और वह अपना पैर तक सीधा नहीं कर पाती थी। वहीं डॉक्टर कुलदीप एवम डॉक्टर बसंत के द्वारा आज मरीज धनी राम बोलेरो कार से एक्सीडेंट हो जाने से गर्दन की हड्डी टूट गई और उसके शरीर के निचले हिस्से ने काम करना बंद कर दिया था साथ ही दोनो हाथों में भी कमजोरी आ गई थी, का ऑपरेशन किया गया और गर्दन की हड्डी में मेटल का केज लगाया गया। ये बहुत ही जटिल सर्जरी होती है, जिसका ऑपरेशन खर्च बाहर बहुत ही ज्यादा होता है, वहीं जिला चिकित्सालय दुर्ग में डीएमएफ से एक्सपीरियंस डॉक्टर होने से सुरक्षित एवम सफलता पूर्वक ये ऑपरेशन फ्री में किया गया,,000


Author: Deepak Mittal









