सहकार भारती दुर्ग संभाग स्तरीय बैठक दिनांक बुधवार को सरस्वती शिशु मंदिर सभागार सेक्टर 4 में आयोजित किया गया

दुर्ग,, सहकार भारती दुर्ग संभाग स्तरीय बैठक सम्पन्न,सहकार भारती दुर्ग संभाग स्तरीय बैठक दिनांक बुधवार को सरस्वती शिशु मंदिर सभागार सेक्टर 4 में आयोजित किया गया जिसमे भिलाई, दुर्ग, बेमेतरा, राजनांदगांव, कवर्धा क्षेत्र सहकार भारती के सदस्य, प्रतिनिधि गण उपस्थित थे बैठक में मुख्य रूप से नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर लक्ष्मी कांत दिवेदी, प्रदेश महामंत्री करुणा निधि यादव उपस्थित थे जिन्होंने बैठक में मार्ग दर्शन दिया, बैठक की शुरुवात मां भारती, एवं सहकार भारती के संस्थापक स्वर्गीय लक्ष्मण राव इनामदार जी के तेलचित्र पर माल्यार्पण करके शुरू किया गया ,तथा सहकार भारती भिलाई दुर्ग महिला प्रकोष्ठ सह संयोजिका द्वारा सहकार गीत की सुंदर स्वरों में प्रस्तुति दी इसके पश्चात सहकार भारती के सभी पदाधिकारियों, एवं सदस्यो ने नवनियुक्त अध्यक्ष लक्ष्मीकांत दिवेदीजी, महामंत्री करुणानिधि यादव जी का पुष्प हार पहना कर स्वागत किया एवं दीपक मिश्रा अध्यक्ष ने श्री लक्ष्मीकांत दिवेदी जी,एवम राकेश शुक्ला ने करुणानिधि यादव जी का अंगवस्त्र पहना कर स्वागत किया स्वागत भाषण महिला प्रकोष्ठ संयोजिका कांति वर्मा ने किया सभी का स्वागत वाचन किया, अध्यक्षता भाषण दीपक मिश्रा अध्यक्ष ने किया,कार्यकर्म को सहकार भारती प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर लक्ष्मी कांत दिवेदी ने संबोधित करते हुए कहा कि मुझे बडी खुशी हुवे की आज मेरे नियुक्ति होने पर आप सभी ने मेरा अभूतपूर्व स्वागत किया इसके लिए में आप सभी को हृदय से धन्य वाद देता हूं कहा की सहकारिता को देश की सांस्कृतिक विरासत बताते हुवे कहा की भगवान श्री राम,और भगवान कृष्ण ने विपरीत परिस्थितियों में प्रकृति के प्रतेक जीवो के साथ सहकारिता का पाठ पढ़ाया आज जरूरी है की एकजुट होकर सहकारिता में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ मिलजुल कर कार्य करें, आज की केंद्र की वर्तमान सरकार सहकारिता को आगे बढ़ाने हेतु ज्यादा चिंतन कर रही है और कैसे इसको लेकर कार्य आगे करना है इसी को लेकर एक अलग सहकारिता मंत्रालय का निर्माण किया है और वर्तमान में इसके लिए श्री अमित शाह जी को इस की जिम्मेवारी दी गई है छत्तीसगढ़ में सहकारिता समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए सहकार भारती एक माध्यम बनकर दृढ़ संकल्प लें कर कार्य कर रही है कहा कि सहकारिता के विभिन्न आयाम कृषि साख सहकारी समिति, वनोपज,जैविक खाद, दुग्ध, स्व सहायता समूह, उपभोक्ता भंडार, गृह निर्माण, क्रेडिट सोसाइटी, सहकारिता प्रशिक्षण, पर्यटन को ऑपरेटिव, मत्स्य पालन,नागरिक सहकारिक बैंक, बचत हेतु स्कूल में छात्र सहकारिता के गठन की प्रक्रिया की जान कारी एक छत के नीचे प्रदान करने की आवश्यकता पर जोर दिया आज छतिश गढ़ में सहकारिता की आपार संभावना है और इसके लिए सहकार भारती हर क्षेत्र में कैसे कार्य खड़ा करना है इसके लिए बेहद गंभीर है सहकारिता को मजबूत करने की दिशा में आप सभी का सहयोग , सुझाव ज्यादा अपेक्षित है,आप सभी के सहयोग से सहकारिता और सहकार भारती को मजबूत करने की दिशा में अग्रसर होना है, बैठक को संबोधित करते हुए नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री ने कहा कि बिना संस्कार नहीं सहकार, बिना सहकार नहीं उद्धार, के मंत्र को लेकर सहकार भारती पूरे देश भर में सहकारिता की वृद्धि और शुद्धि को लेकर कार्य कर रही है सहकार भारती सहकारिता में सहयोग और मार्गदर्शन की भूमिका निभा रहा है आज अमूल दूध, लिज़्जत पापड़, इसके लिए उदाहरण हैं ऐसे अनेक कार्य छोटे छोटे कुटीर उद्योग देश भर में सहकारिता के बल पर चल रहे है जिसमे गुजरात, महाराष्ट्र , कर्नाटक, मध्य प्रदेश, ओडिसा सहित कई राज्य में सहकारिता के चलते रोजगार परक कार्य हो रहे हैं और रोजगार प्रदान कर रहे है भारत की संस्कृति सहकारिता से ओत प्रोत है हमारी मातृ शक्ति ही सबसे पहले सहकारिता की मूल रूप से मुख्य शक्ति है घर का संचालन इन्हीं से अधिक होता है इस बैठक मे मुझे आकर बड़ी खुशी हुवे की यहां काफी जागरूक लोग हैं करुणा निधि ने बताया कि 6,7 जुलाई 2024 को कृषि,एवं सहकार सम्मेलन एवं सहकार मेला का आयोजन कृषि विश्व विद्यालय , जोरा, रायपुर छत्तीसगढ़ में किया जाएगा जिसमे पूरे प्रदेश से प्रतिनिधि गण उपस्थित रहेंगे, बैठक को सहकार भारती महिला सहकारिता प्रकोष्ठ प्रदेश प्रमुख लता ऋषि चंद्राकर, प्रगति महिला नागरिक सहकारिक बैंक अध्यक्ष अश्वनी नागले, सहकार भारती भिलाई दुर्ग महानगर अध्यक्ष दीपक मिश्रा, महामंत्री राकेश शुक्ला,कांति वर्मा,जिला संगठन प्रमुख शंकर लाल देवांगन ने संबोधित किया कार्यक्रम संचालन राकेश कुमार शुक्ला, आभार प्रदर्शन चंद्र किरण मिश्रा ने किया कार्य क्रम में मुख्य रूप से अश्विनी नागले, राकेश शुक्ला किरण भोंसले,कांति वर्मा, रमेश शर्मा, राजेंद्र सिंग, टी आर कनोजे, डॉक्टर गणेश पांडे, बृजलता चौबे, निहारिका राजे, नरेंद्र यदु, लक्ष्मी नारायण विस्वा ममता राव किशोर कुमार सिंह,, लक्ष्मी कांत तिवारी, आरती पांडे, ज्योति शर्मा, संध्या मंडलोई, तरसेम कैर, प्रदीप भट्टाचार्य, अरुण पंडा, विक्रम वर्मा, अरविंद तिवारी, तरुणा देशमुख, बबिता केला, अनुपमा शुक्ला , सरोज सिंह, प्रवीण मार्दिकर, गुरु प्रसाद तिवारी, कार्तिक दत्त पाण्डेय, योजना दहके, डॉक्टर नम्रता सिंह, पूनम सिंह, चंद्रावती मुर्य, रीता प्रसाद प्रतिभा शर्मा, सुकन्या, देवेंद्र कौशिक, अनीता बन छोर, रूखमणी साहू, किरण साहू, ममता अवस्थी, पवन निषाद , रामकुमार वर्मा, रखी बंधे ,कला, रमजान ,भानूजीराव,सुमन नायडू, अनीता सरवा, सतीश गंजीर, कंचन सोनी, सीमा निषाद, अभिनव गुप्ता सुगन्धि राय, ,सुचिता राज,दीपाली, मनीष सोनी राजा रावसहित समस्त सहकार भारती के सदस्य गण उपस्थित थे,,00


Author: Deepak Mittal









