बिलासपुर सीयू में 15 साल बाद कोर्ट की बैठक, पांच मुद्दों पर निर्णय
जे के मिश्र नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख बिलासपुर
बिलासपुर,गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में 15 साल बाद विश्वविद्यालय के सर्वोच्च संवैधानिक अंग कोर्ट की बैठक हुई। कुलपति प्रो. आलोक चक्रवाल ने कहा कि यह ऐतिहासिक पल है जब कोर्ट की पहली बैठक हो रही है और हम सभी इसके सहभागी एवं साक्षी हैं। यह विकास और उन्नयन के लिए कोर्ट अहम है।
प्रशासनिक भवन के सभा कक्ष में कुलपति प्रो.चक्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित कोर्ट की बैठक में कार्य परिषद, वित्त समिति एवं वार्षिक प्रतिवेदन सहित पांच कार्य मुद्दों का अनुमोदन किया गया। प्रो. चक्रवाल ने कहा कि विश्वविद्यालय के सभी अंग सुचारू रूप से कार्य कर रहे हैं। विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की भावना के अनुसार विद्यार्थियों के संपूर्ण व्यक्तित्व के लिए विभिन्न प्रकल्प प्रारंभ किए गए हैं। इनमें स्वावलंबी छत्तीसगढ़ योजना, गुरु घासीदास विश्वविद्यालय स्वाभिमान थाली (जीएसटी), गुरु घासीदास प्याऊ सेवा (जीपीएस), हेल्थी विश्वविद्यालय मूवमेंट (हम), एनएसएस, एनसीसी शामिल हैं। बैठक विश्वविद्यालय में नए विभागों एवं केंद्रों को खोलने के साथ ही कई नीतियों एवं दिशा निर्देशों का अनुमोदन किया गया। कारपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के अंतर्गत सरकार एवं निजी संगठनों से अनुदान के लिए विभिन्न प्रस्तावों को अनुमोदित किया गया। इसके साथ ही बायो रिसोर्स डेवलपमेंट एंड ट्रेनिंग सेंटर से संबंधित सुझावों को अनुमोदित किया गया।
बाह्य सदस्य के रूप में हुए शामिल
प्रो. भीमराय मैत्री, निदेशक आइआइएम नागपुर, प्रो. आरएन खरवार, वनस्पति विभाग, बीएचयू, प्रो. पीसी पातंजलि, पूर्व कुलपति वीबीएस नई दिल्ली, प्रो. साकेत कुशवाहा, कुलपति राजीव गांधी विश्वविद्यालय अरुणाचल प्रदेश, प्रो. प्रतिभा गोयल एसबीएस पीएयू लुधियाना, राज कुमार पटेल, पूर्व छात्र बीएससी वानिकी, वेदांश मिश्रा पूर्व छात्र एवं राजन तिवारी पूर्व छात्र बीए आनर्स राजनीति विज्ञान। बैठक में सदस्य सचिव के रूप में विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. मनीष श्रीवास्तव, कार्य परिषद के सदस्य, विभिन्न विद्यापीठों के अधिष्ठाता एवं नामाति सदस्य उपस्थित रहे। कोर्ट की बैठक में 37 सदस्य शामिल हुए जिनमें 32 सदस्य भौतिक रूप से तथा पांच सदस्य आभासी माध्यम से शामिल हुए।
जे के मिश्र नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख बिलासपुर
*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24X7.in प्रधान संपादक रायपुर)*
*नवभारत टाइम्स 24X7.in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*
(*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*
*संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*
Follow the *NAVBHARATTIMES24x7* channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaCTajUHbFV4GpOz2J3K
