एरिया डॉमिनेशन के दौरान अवैध विस्फोटक पदार्थ एवं प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के प्रचार प्रसार की सामग्री के साथ 03 माओवादी गिरफ्तार

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

नवभारत टाइम्स जिला बीजापुर ब्युरो प्रमुख जरखान 6263448923

एरिया डॉमिनेशन के दौरान अवैध विस्फोटक पदार्थ एवं प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के प्रचार प्रसार की सामग्री के साथ 03 माओवादी गिरफ्तार

थाना उसूर और केरिपु 196 की संयुक्त कार्यवाही

             

नवभारत टाइम्स जिला बीजापुर ब्युरो प्रमुख जरखान 6263448923

बीजापुर ,,, थाना उसूर और केरिपु 196 की संयुक्त पार्टी एरिया डॉमिनेशन पर पेरमापल्ली की ओर निकले थे । पेरमापल्ली से उसूर की ओर वापसी के समय पेरमापल्ली की ओर 02 मोटर सायकल में सवार होकर जा रहे 03 संदिग्धों की चेकिंग पर पास रखे थैला में अवैध विस्फोटक सामग्री डेटोनेटर, जिलेटीन स्टीक एवं प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के साहित्य व प्रचार-प्रसार की सामग्री बरामद किया गया 

 पकड़े गये संदिग्धों से पूछताछ करने पर अपना नाम सुरेश काका पिता लच्छा काका उम्र 30 वर्ष निवासी टेकमेटला थाना उसूर

. नागेश कट्टम पिता राम कट्टम उम्र 22 वर्ष निवासी नेलाकांकेर थाना उसूर

 दुला काका पिता गंगा काका उम्र 35 वर्ष निवासी नेलाकांकेर थाना उसूर बताये एवं विस्फोटक सामग्री माओवादियों को देने के लिये लेकर जाना बताये 

पकड़े गये माओवादियों के विरूद्ध थाना उसूर में छ0ग0 विशेष जनसुरक्षा अधिनियम 2005 एवं विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की सुसंगत धाराओं में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त  न्यायालय में पेश किया गया है ,,,000


 

जरखान नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख बीजापुर 

*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24X7 in प्रधान संपादक रायपुर)*नवभारत टाइम्स 24X7,in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)

*जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*(*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*

 *????????????????????????????????संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*

Follow the NAVBHARATTIMES24x7 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaCTajUHbFV4GpOz2J3K

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *