लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की बैठक हुई, न्यायधानी बिलासपुर में,, बनी रणनीति चुनाव के मैदान के लिए,,

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की बैठक हुई, न्यायधानी बिलासपुर में,, बनी रणनीति चुनाव के मैदान के लिए,,

 

स्वपना माधवानी गुण्डरदेही ब्लाक प्रमुख

 

               

स्वपना माधवानी गुण्डरदेही ब्लाक प्रमुख

गुण्डरदेही,,लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यालय न्यायधानी बिलासपुर में हुई , इस बैठक में विशेष रणनीति तैयार कर चुनाव के मैदान में किस तरह कार्य किया जाना है संगठन को कैसे आगे ले जाना है संगठन को लेकर विभिन्न प्रकार की सकारात्मक चर्चा हुई,कोर्ट गेट नंबर 2 कालोनी पार्टी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गयी थी,जिसमें सभी के प्रदेश कार्यकारिणी जिला अध्यक्ष जिला कार्यकारिणी सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे, प्रदेश अध्यक्ष शरत पाण्डे पार्टी संगठन को लेकर प्रमुखता से बात कही आगामी लोकसभा चुनाव कों लेकर चर्चा हुई, प्रदेश महासचिव मुकेश कुमार शर्मा ने पार्टी संगठन को लेकर प्रमुखता से बात कही,,

उल्लेखनीय है कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) चिराग पासवान के नेतृत्व में 2021 में गठित एक नई राजनीतिक पार्टी है, जिसे हाल ही में चुनाव आयोग द्वारा नया चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है, पहले यह केवल लोक जनशक्ति पार्टी थी। यह अब दो अलग-अलग गुटों में से एक है, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) एनडीए गठबंधन का प्रमुख घटक दल हैं।,,

बिहार के दिग्गज नेता राम विलास पासवान केंद्रीय मंत्री उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण हैं। उन्होंने 1969 में पहली बार विधानसभा चुनाव जीते थे, इसके बाद 1977 में सांसद बने। तब से वह नौ बार लोकसभा और एक बार राज्य सभा सांसद चुने जा चुके हैं। पासवान कई केंद्र सरकारों के मंत्रिमंडल की शोभा बढ़ा चुके हैं, छत्तीसगढ़ प्रदेश में पार्टी संगठन को अग्रणी करने के लिए विशेष रणनीति तैयार की गई,बैठक में प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती हेमा वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष युवा तोमन लाल साहू, प्रदेश अध्यक्ष लेबर सेल, संतोष शर्मा,,रायुपर जिला अध्यक्ष समीम खान, बालोद जिला अध्यक्ष बुधराम साहू , जिला अध्यक्ष बालोद महिला प्रकोष्ठ श्रीमती प्रीति साहू ,जिला अध्यक्ष युवा हीरा लाल ठाकुर , दुर्ग जिला अध्यक्ष मनोज कुमार साहू, कोरबा जिला अध्यक्ष राजकुमार दुबे, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे,,000

स्वपना माधवानी गुण्डरदेही ब्लाक प्रमुख

*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24*7 in प्रधान संपादक रायपुर)**

नवभारत टाइम्स 24×7,in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)*जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*(*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*

*संपूर्ण छत्तीसगढ़ के समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तर में अनुभवी संवाददाता नियुक्त करना है नवयुवक नवयुवती संपूर्ण बायोडाटा सहित आवेदन करें 9993246100**????????????????????????????????

संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*

 

 

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *