नवभारत टाइम्स जिला बीजापुर ब्युरो चीफ जरखान
6263448923
*????पुलिस अधीक्षक बीजापुर द्वारा उपरोक्त की गिरफ्तारी के लिये 10-10 हजार का ईनाम है उद्घोषित*
***

⏩जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् फरसेगढ़ क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 11/03/2024 को जिला बल एवं 13वी वाहिनी छसबल फरसेगढ़ की संयुक्त टीम द्वारा एरिया डॉमिनेशन के दौरान चिन्तनपल्ली से 03 माओवादियों को पकड़ने में सफलता मिली ।
*1. सुदरू कुरसम (डीएकेएमएस उपाध्यक्ष) पिता मुका कुरसम उम्र 35 वर्ष निवासी ओड़सनपल्ली थाना फरसेगढ़ जिला बीजापुर*
*2. वामन पोयाम (मिलिशिया कमाण्डर) पिता हिड़मा पोयाम उम्र 40 वर्ष निवासी ओड़सनपल्ली थाना फरसेगढ़*
*3. राकेश मुड़मा(मिलिशिया सदस्य) पिता आयतु मुड़मा उम्र 20 वर्ष निवासी ओड़सनपल्ली थाना फरसेगढ़ जिला बीजापुर*
⏩जो दिनांक 25/11/2023 को ग्रामीण से मारपीट करने एवं लूट की घटना में शामिल था । उक्त माओवादियो की गिरफ्तारी के लिये पुलिस अधीक्षक बीजापुर द्वारा 10-10 हजार का ईनाम उद्घोषित किया गया था।
⏩ उक्त के विरूद्ध थाना फरसेगढ़ में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है ।
*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24*7 in प्रधान संपादक रायपुर)*
*नवभारत टाइम्स 24×7,in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)
*जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*
(*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*
*संपूर्ण छत्तीसगढ़ के समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तर में अनुभवी संवाददाता नियुक्त करना है नवयुवक नवयुवती संपूर्ण बायोडाटा सहित आवेदन करें 9993246100*
*????????????????????????????????संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*

Author: Deepak Mittal
