रायपुर में लूट की वारदात: मुंशी से लूटे 8.75 लाख, पुलिस ने चंद घंटों में किया खुलासा

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर, छत्तीसगढ़। राजधानी रायपुर के गुढियारी थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। तनिष्क एंटरप्राइजेज के मुंशी से हथियार के दम पर 8 लाख 75 हजार 800 रुपए की नगदी लूट ली गई। हालांकि, पुलिस और क्राइम ब्रांच की सतर्कता और तेज कार्रवाई के चलते कुछ ही घंटों में दोनों लुटेरे गिरफ्तार कर लिए गए। आरोपियों के पास से लूटी गई पूरी रकमएक स्कूटी और हथियार बरामद किए गए हैं।

कैसे हुआ लूट का मामला?

पीड़ित सूरज साहू ने बताया कि वह तनिष्क एंटरप्राइजेज से पैसे लेकर इलेक्ट्रिक स्कूटी में डिक्की में रखकर गुढियारी के नया तालाब स्थित सेठ के घर जा रहा था। रास्ते में स्कार्फ से मुंह ढंके दो अज्ञात युवकों ने उसे ओवरटेक कर स्कूटी रोकी और चाकू दिखाकर उसे गिरा दिया। आरोपी उसकी स्कूटी लेकर डिक्की में रखे लाखों रुपये लेकर मौके से फरार हो गए।

पुलिस की तत्परता से खुलासा

घटना की सूचना मिलते ही गुढियारी थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची। सीसीटीवी फुटेज, गवाहों और तकनीकी जांच की मदद से पुलिस ने दोनों आरोपियों को चंद घंटों में धर दबोचा।

क्या-क्या हुआ बरामद?

  • लूटी गई पूरी नकद राशि – ₹8,75,800

  • इलेक्ट्रिक स्कूटी

  • घटना में प्रयुक्त चाकू

गिरोह से जुड़ाव की जांच जारी

पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। साथ ही इस बात की तहकीकात की जा रही है कि क्या ये लुटेरे किसी संगठित गिरोह से जुड़े हैं या उन्होंने अकेले इस वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस की तत्परता की सराहना

इस मामले में पुलिस की तेज़ कार्रवाई से न सिर्फ आरोपी पकड़े गए, बल्कि पीड़ित को पूरी राशि भी सुरक्षित वापस मिल गई। घटना ने एक बार फिर दिखा दिया कि समय रहते कार्रवाई हो तो अपराधियों की जगह जेल होती है, सड़क नहीं।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment