उत्तराखंड के चमोली में आई बर्फीली तबाही के तीन दिन बाद अब भी एक मजदूर कई फुट बर्फ के नीचे दबे हुआ है। रविवार सुबह खोजी कुत्तों और हेलीकॉप्टरों की मदद से शुरू किए गए रेस्क्यू ऑपरेशन में तीन लोगों के शव ढूंढ निकाले गए हैं जबकि एक की तलाश जारी है।
इसी के साथ इस हादसे में मरने वालों की संख्या 7 हो गई है। बदरीनाथ के पास माणा गांव में शुक्रवार को एवलांच आने से करीब 54 मजदूर बर्फ के नीचे दब गए थे। एक अन्य मजदूर पहले ही घर जा चुका था जिसकी वजह से वह एवलांच की चपेट में आने से बच गया।
उधर शनिवार तक कुल 50 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया जिनमें से चार ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं आज अन्य दो लोगों के शव बरामद होने के बाद मरने वालों की संख्या कुल 6 हो गई है, वहीं अन्य दो की तलाश जारी है।
