रायपुर।
राजधानी के कबीर नगर इलाके में हुई बड़ी चोरी की गुत्थी आखिरकार सुलझ गई है। 7 लाख रुपये से अधिक की इस सनसनीखेज चोरी की वारदात में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें एक कुख्यात अपराधी भी शामिल है, जो पहले हत्या के प्रयास और बलात्कार जैसे संगीन मामलों में जेल जा चुका है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कबीर नगर निवासी अभिषेक शुक्ला ने 29 जून को अपने घर में ताला लगाकर पत्नी के साथ ससुराल अमलेश्वर (जिला दुर्ग) गए थे। 10 जुलाई की सुबह पड़ोसी के फोन से उन्हें झटका लगा—उनके घर में चोरी हो चुकी थी। जब वह लौटे, तो पाया कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ था, और अलमारी से सोने-चांदी के जेवरात एवं नकदी गायब थे।
अभिषेक की रिपोर्ट पर कबीर नगर थाना पुलिस ने IPC की धाराओं 331(4) और 305(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. उमेद सिंह के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें एंटी क्राइम और साइबर यूनिट की भी मदद ली गई।
पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की सूचना के आधार पर तीन आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया:
-
लल्ला उर्फ आकाश बंदे – कुख्यात अपराधी, हत्या के प्रयास और पोक्सो एक्ट समेत कई मामलों में वांछित।
-
सोहेल वर्मा – 19 वर्षीय युवक, जो गुढ़ियारी इलाके का निवासी है।
-
एक नाबालिग, जो विधि के साथ संघर्षरत है।
पुलिस ने इनकी निशानदेही पर करीब 59 ग्राम सोने के जेवर, 1 किलो चांदी, 7,500 रुपये नकद, एक हाथ घड़ी, और स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (CG/04/PN/8497) बरामद की है। जब्त संपत्ति की कुल कीमत करीब 7.5 लाख रुपये आंकी गई है।
लल्ला उर्फ आकाश बंदे की गिरफ्तारी से राजधानी के कई पुराने मामलों की परतें खुलने की संभावना है, क्योंकि उसके खिलाफ खमतराई, डीडी नगर और बेमेतरा में आधा दर्जन से अधिक गंभीर अपराध दर्ज हैं। पुलिस अब उससे जुड़े अन्य मामलों में भी गिरफ्तारी की तैयारी कर रही है।

Author: Deepak Mittal
