
निर्मल अग्रवाल : मुंगेली -जिला कलेक्टोरेट में जनदर्शन का आयोजन किया गया। कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार डिप्टी कलेक्टर अजय शतरंज ने आमजनों की मांगों एवं समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना। जनदर्शन में कुल 60 आवेदन प्राप्त हुए।
विकासखण्ड लोरमी के ग्राम डोंगरिया की दिव्यांग निशा यादव ने पेंशन योजना का लाभ दिलाने की मांग की। इसी तरह मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम निपनिया के ग्रामीणों ने हैण्डपम्प खराब होने से पेयजल की समस्या के संबंध में आवेदन सौंपे।
ग्राम चकरभठा के पुष्पराज जायसवाल ने अतिक्रमण हटाने, ग्राम नवागांव घुठेरा के नीलकमल साहू ने बिरगांव मोड़ से बैहाकापा तक सड़क मरम्मत कराने, ग्राम घुठेली एवं खेढ़ा के ग्रामीणों ने ग्राम में धान खरीदी केन्द्र खोलने, कालीमाई वार्ड निवासी सरिता श्रीवास ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, ग्राम कोदवाबानी के बृजेश कुमार ने अपने स्वर्गीय पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने सहित अन्य आवेदकों ने आवेदन सौंपे।
डिप्टी कलेक्टर शतरंज ने आवेदकों को नियमानुसार कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8127285
Total views : 8131833