गुजरात के पंचमहल जिले में पावागढ़ पहाड़ी पर मंदिर में चल रहे कंस्ट्रक्शन के काम के लिए बना रोपवे टूट गया। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई जबकि कुछ लोगों के घायल होने की सूचना है।
फिलहाल मौके पर प्रशासन की टीम पहुंच गई है और राहत बचाव कार्य जारी है। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
ताजा जानकारी के अनुसार, पावागढ़ हादसे में 2 लिफ्ट ऑपरेटरों समेत 6 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा 4 अन्य लोगों के घायल होने की खबर है। कंस्ट्रक्शन का मटीरियल पर्वत के ऊपर चढ़ाते समय ये हादसा हुआ।

Author: Deepak Mittal
