शिमला: प्रदेश में भारी बर्फबारी के कारण बिगड़ी बिजली व्यवस्था को बहाल करने के लिए राज्य विद्युत बोर्ड ने कड़े कदम उठाए हैं। बिजली आपूर्ति को जल्द पटरी पर लाने के उद्देश्य से कर्मचारियों को छुट्टियों में भी ड्यूटी देने के आदेश जारी किए गए हैं। राज्य बिजली बोर्ड के अध्यक्ष प्रबोध सक्सेना ने अधिकारियों को रविवार और सोमवार को भी सेवाएं देने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों से मौके पर जाकर कार्यों का निरीक्षण करने को भी कहा है।
बर्फबारी के चलते प्रदेश में कुल 7,142 ट्रांसफार्मर ठप हो गए थे। इनमें से शनिवार तक 1,276 ट्रांसफार्मरों को दुरुस्त कर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है, जबकि अभी भी 5,856 ट्रांसफार्मर बंद पड़े हुए हैं।
जानकारी के अनुसार शिमला जिले के ठियोग क्षेत्र में 335 में से केवल 16 ट्रांसफार्मर ठीक किए जा सके हैं। चौपाल में 436 में से 10, शिमला शहर में 377 में से 82 और सुन्नी क्षेत्र में 17 ट्रांसफार्मर अभी भी बंद हैं। इसके अलावा डोडरा-क्वार में 25, जुब्बल में 186, कोटखाई में 260, कुपवी में 100, कुमारसैन में 29 और रामपुर सब-डिवीजन में 176 ट्रांसफार्मर अब तक चालू नहीं हो पाए हैं।
बिजली बोर्ड ने भरोसा दिलाया है कि कर्मचारियों की अतिरिक्त तैनाती और लगातार निरीक्षण के जरिए जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति पूरी तरह बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8148181
Total views : 8164228