*मुकेश तिवारी जांजगीर-चांपा
जांजगीर-चांपा। जिला पुलिस जांजगीर चांपा द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही थी। इसी क्रम में थाना नवागढ़ पुलिस को 25 जनवरी 24 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम भठली निवासी निरंजन खूंटे अपने घर में भारी मात्रा में अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री कर रहा है कि सूचना पर रेड किया गया। जिसके कब्जे से अलग-अलग जरिकेन में रखे कुल 48 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 7200/ रू. को गवाहों के समक्ष बरामद कर आरोपी के विरूद्ध थाना नवागढ़ में अपराध क्रमांक 23/24 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक सत्यकला रामटेके थाना प्रभारी नवागढ , उपनिरी. रमेश एक्का, सउनि बाबूलाल दिवाकर, आर. श्याम कुमार शांते, भुनेश्वर पटेल, टुकेश्वर डनसेना, जनक कश्यप, कुलदीप खुंटे, म.आर. आशा सिदार थाना नवागढ का सराहानीय योगदान रहा है।
