रायपुर: प्रदेश में 108 एंबुलेंस सेवा संचालित करने वाली जय अंबे इमरजेंसी सर्विसेस पर आयकर विभाग की छापेमारी में बड़े पैमाने पर कर चोरी का खुलासा हुआ है। छापेमारी के बाद कंपनी के संचालकों ने 30 करोड़ रुपये सरेंडर कर दिए हैं।
बुधवार को आयकर विभाग की टीम ने रायपुर के अवंति विहार सेक्टर-2 स्थित ग्लोबल टावर के दूसरे माले पर स्थित 108 एंबुलेंस सेवा के मुख्य कार्यालय और संचालकों के घरों पर छापेमारी की। इस दौरान कंपनी के दो निदेशक जोगेंद्र सिंह और धर्मेंद्र सिंह मौजूद मिले, जबकि तीसरे निदेशक अमरेंद्र सिंह नहीं मिले।
आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार, कंपनी अपने कर्मचारियों के वेतन और भत्तों में गड़बड़ी कर हर साल कर चोरी कर रही थी।
आरोप है कि कर्मचारियों को अलग-अलग फर्मों में स्थानांतरित दिखाकर नई नियुक्ति दर्शाई जाती थी, जिससे कर देनदारी में हेरफेर किया जाता था। इसके अलावा, स्थायी कर्मचारियों की संख्या कम दिखाई जाती थी और आयकर की धारा 80 टीटीएए का दुरुपयोग कर टैक्स चोरी की जाती थी।
