बिलासपुर से रामलला दर्शन यात्रा रवानासंभाग के 850, जिले के 225 श्रद्धालु विशेष ट्रेन से अयोध्या धाम पहुंचेगे

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बिलासपुर : भगवान रामलला दर्शन योजना के अंतर्गत मंगलवार को बिलासपुर से श्रद्धालुओं का दल अयोध्या धाम के लिए रवाना हुआ। बिलासपुर संभाग से 850 और जिले से 225 श्रद्धालु भारत गौरव विशेष ट्रेन से यात्रा पर निकले।

जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, मोहित जायसवाल, जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं का पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया। गाजे-बाजे, नृत्य और तिलक के साथ उन्हें विदा किया गया। यात्रा के दौरान श्रद्धालु अयोध्या धाम के साथ-साथ काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन भी करेंगे।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रति श्रद्धालुओं ने योजना के लिए आभार जताया।
इस योजना के तहत श्रद्धालुओं के लिए यात्रा, ठहरने, भोजन-नाश्ता, मंदिर दर्शन की संपूर्ण व्यवस्था की गई है। साथ ही सुरक्षा कर्मी, चिकित्सक दल और टूर एस्कॉर्ट भी साथ रहेंगे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment