

शादी के दौरान बग्घी में उतरा 11000 वोल्ट का करंट, दो मजदूरों की मौत
आजमगढ़: जिले के बरदह क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां शादी की खुशी अचानक मातम में बदल गई। बताया जा रहा है कि दूल्हा बग्घी पर सवार होकर जा रहा था। तभी बग्घी के साथ सजावट वाला गमला 11000 वोल्ट के तार से छू गया। इससे पूरी बग्धी में करंट उतर गया। वहीं