

किरंदुल के एकमात्र जलस्रोत रामाबूटी की पाइप लाइन हुई डेमेज, 5 दिनों से घरों के नल सूखे..
दंतेवाड़ा : बैलाडीला क्षेत्र में अनवरत जारी तेज़ बारिश से जहाँ किरंदुल नगर का जीवन अस्तव्यस्त हो चुका है । विदित हो कि आसमान से हो रहीं मूसलाधार बारिश के कहर से जहाँ जनता परेशान है तो वहीँ दूसरी तरफ किरंदुल नगर पालिका प्रशासन के गैर जिम्मेदाराना रवैया से ही जनता प्रभावित हो रहीं है