नही थम रहा हादसों का सफर
यातायात नियमों की अनदेखी,बनता मौत का सबब
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
सरगांव-क्षेत्र में लगातार होती वाहन दुर्घटनाये और बढ़ते मृत्यु के ग्राफ चिंताजनक बनते जा रहे है सिलसिला रुकने का नाम ही नही ले रहा यातायात नियमों की अनदेखी, नशे में अनियंत्रित वाहन परिचालन, लोगों के मौत का सबब बनते जा रहे जिंदगी का सुहाना सफर हादसों के सफर में परिवर्तित होता जा रहा।
एक ऐसे ही भीषण हादसे में बीती रात एक ही गांव के 2 युवकों की वाहन दुर्घटना में मृत्यु हो गयी।हादसा इतना भयानक था कि दोनों युवक की मौके पे ही मौत हो गयी।
पुलिस से प्राप्त सूचना अनुसार दोनों युवक NH 130 में अपनी बाइक में सवार जा रहे थी कि अचानक उनके द्वारा बाइक को विपरीत दिशा में अपने गांव जाने वाले रास्ते की तरफ मोड़ दिया गया.

जंहा वे अपनी दिशा में जाते ट्रक की चपेट में आ गए उनकी बाइक ट्रक में बुरी तरह फंस गई और दोनों युवकों ने पहियों की कुचलन से लहूलुहान वंही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पहुंची थाना सरगांव पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेते हुये पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस में मामले में मर्ग क्रमांक 36/25 के तहत BNSS की धारा 194 का मामला पंजीबद्ध कर लिया है।मृतको की पहचान किशन राजपूत पिता रामानन्द राजपूत
उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम घुठेली थाना पथरिया जिला मुंगेली व टिकेश्वर राजपूत पिता शिवकुमार राजपूत उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम घुठेली थाना पथरिया जिला मुंगेली के रूप में की गई है।
बढ़ते रोड एक्सीडेंट को लेकर मुंगेली पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करते हुए गाड़ी चलाएं। किसी भी प्रकार की जल्दबाजी आपके और आपके परिवार को परेशानी में डाल सकती है अतएव जागरूक बने ।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8127287
Total views : 8131836