होली त्यौहार के मद्देनजर अवैध नषे कारोबारियों पर मुंगेली पुलिस की ताबडतोड कार्यवाही जारी
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
मुंगेली- मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) द्वारा होली त्यौहार के मद्देनजर जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध गतिविधियों एवं मादक पदार्थ बिक्री व तस्करी करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने निर्देश दिया गया है।
उक्त निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली नवनीत कौर छाबड़ा, उप पुलिस अधीक्षक लोरमी माधुरी धिरही एवं नवनीत पाटिल से मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना लालपुर पुलिस एवं साइबर सेल की टीम को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम सुखाताल तरफ से देशी प्लेन शराब लेकर सारंगपुर की ओर मोटर सायकल में परिवहन करते जा रहे है कि सूचना तस्दीक पर हमराह स्टाफ एवं गवाहों के साथ घेराबंदी कर उक्त मो.सा. चालक को रोकवाकर पूछताछ एवं चेक किये जो अपना जॉनी कांत पिता सुभाष कांत कुर्रे उम्र 38 वर्ष निवासी बरमपुर थाना लालपुर, जिला मुंगेली बताये जिसके कब्जे में रखे दो नग बैग में 100 पाव देशी प्लेन शराब कीमती 9000 रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल सीजी-28 एन-6244 कीमती 60000 रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया एवं चौकी साकेत थाना पथरिया मुखबीर से सूचना मिला कि सरगांव तरफ से देशी मशाला शराब लेकर उमरिया की ओर मोटर सायकल में परिवहन करते जा रहे है.
कि सूचना तस्दीक पर हमराह स्टाफ एवं गवाहों के साथ ग्राम उमरिया पास घेराबंदी कर उक्त मो.सा. चालक को रोकवाकर पूछताछ एवं चेक किये जो अपना धर्मेन्द्र बंजारे पिता मोहन बंजारे उम्र 41 वर्ष निवासी उमरिया चौकी साकेत, थाना पथरिया, जिला मुंगेली बताये जिसके कब्जे में प्लास्टिक बोरी में रखे 93 पाव देशी मशाला शराब कीमती 10230 रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल प्लेटिना सीजी-28 एन-7974 कीमती 60000 रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त किया उक्त दोनो आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया।

थाना लालपुर एवं चौकी साकेत थाना पथरिया क्षेत्रान्तर्गत अवैध शराब परिवहन करने वाले 02 आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 02 मोटर सायकल कीमती 1,20,000 रूपये एवं देशी प्लेन मदिरा तथा देशी मशाला शराब कुल 193 पाव, कीमती 19,230 रूपये जुमला कीमती 1,39,230 रूपये जप्त कर कार्यवाही किया गया।
उक्त कार्यवाही में उप निरी. लक्ष्मण खुंटे थाना प्रभारी लालपुर, उप निरीक्षक नंदलाल पैकरा प्रभारी साईबर सेल मुंगेली, सउनि. उमेंद दास गोयल चौकी प्रभारी साकेत एवं साइबर टीम की सराहनीय भूमिका रही।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8126623
Total views : 8130811