समय पर कूलर नहीं मिलने पर दुकान मालिक की पिटाई, बचाने आए भाईयों पर भी हमला

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

नव भारत टाइम्स 24 x 7 के ब्यूरो चीफ जे.के. मिश्रा की रिपोर्ट:

मस्तूरी में रहने वाले शोएब कूलर बनाते हैं। गांव के निवासी धीरज निर्णेजक ने उन्हें कूलर बनाने का ऑर्डर दिया था। गर्मी के चलते काम बढ़ जाने के कारण शोएब समय पर कूलर नहीं बना पाए। इस बात से नाराज होकर धीरज ने शोएब को जान से मारने की धमकी दी और रास्ते में घेरकर उन पर हमला कर दिया।

दुकानदार और उसके भाई घायल

हमले में कूलर दुकान संचालक शोएब और उनके तीन भाई घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना की शिकायत पर पुलिस ने बलवा और मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

घटना का विवरण

मस्तूरी में रहने वाले शोएब कूलर बनाते हैं। गांव के धीरज निर्णेजक ने उन्हें कूलर बनाने का ऑर्डर दिया था, लेकिन काम की अधिकता के कारण शोएब समय पर कूलर नहीं दे पाए। इससे नाराज होकर धीरज अपने साथियों को लेकर शोएब की दुकान पहुंचा और उन्हें गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। दुकान में मौजूद लोगों ने किसी तरह मामला शांत किया और धीरज को वहां से जाने को कहा।

रात में हुआ हमला

रात करीब आठ बजे शोएब सामान लेने के लिए जोंधरा चौक की ओर जा रहे थे। इसी दौरान धीरज और उसके साथी अंशु, धीरेंद्र, गोल्डी, राजेश, ऋषभ और आकाश ने शोएब को रोककर धक्का-मुक्की शुरू कर दी। शोएब ने अपने भाइयों याह्या, दिलसाद और जावेद को बुलाया और अगले दिन सुबह कूलर देने की बात कही। इसके बावजूद युवकों ने शोएब और उनके भाइयों पर लाठियों और लोहे की रॉड से हमला कर दिया।

छोटे भाई ने पहुंचाया अस्पताल

घटना की जानकारी मिलते ही उनके छोटे भाई असीम मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद उन्होंने मस्तूरी थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बलवा और मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

November 2025
S M T W T F S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30  

Leave a Comment