मास्टर की से बाइक चुराने वाला 18 सदस्यीय गिरोह धराया, 52 चोरी बाइकें बरामद

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायगढ़। एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के कुशल नेतृत्व में रायगढ़ पुलिस को बाइक चोरी करने वाले संगठित गिरोह का भंडाफोड़ करने में बड़ी सफलता मिली है। साइबर सेल और विभिन्न थाना क्षेत्रों की विशेष टीम ने बाइक चोर राजा खान समेत 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से चोरी की 52 दुपहिया वाहन बरामद की गई हैं, जिनकी अनुमानित बाजार कीमत 40 लाख रुपए से अधिक है।

चोरी की रणनीति और खुलासा

रायगढ़ के इतवारी बाजार, केजीएच, हॉस्पिटल और श्याम मंदिर के पास लगातार हो रही बाइक चोरी को गंभीरता से लेते हुए एसपी दिव्यांग पटेल ने साइबर सेल और शहर के थानों को पुराने बाइक चोरों की गतिविधियों पर निगाह रखने के निर्देश दिए।

साइबर सेल की टीम ने राजा खान को एक बिना नंबर बाइक के साथ संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। विस्तृत पूछताछ में राजा खान ने खुलासा किया कि वह और उसके साथी रायगढ़ के विभिन्न थाना क्षेत्रों से बाइक चोरी करते थे, जिसमें अक्सर HF Deluxe, Splendor और Platina शामिल होती थीं। आरोपी ने बताया कि वह मास्टर की की से लॉक खोलकर बाइकें चुराता था।

विशेष टीम और गिरफ्तारी

एसपी दिव्यांग पटेल के निर्देश पर साइबर डीएसपी अनिल विश्वकर्मा के सुपरविजन में साइबर सेल, थाना कोतवाली, कोतरारोड़, जूटमिल, पुसौर, लैलूंगा की विशेष टीम गठित की गई। इस टीम ने राजा खान और उसके 17 साथियों को अलग-अलग थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार किया और चोरी की 52 बाइकें बरामद कीं।

बरामद बाइक में 21 पर रायगढ़ जिले में एफआईआर दर्ज थीं, 2 बाइक पर जिला सक्ती, और 1 बाइक पर जिला सारंगढ़ में एफआईआर दर्ज थी।

गिरफ्तार आरोपी और बरामद संपत्ति

मुख्य आरोपी राजा खान के अलावा अन्य आरोपी हैं: अजय कुमार साहू, अर्जुन महिलाने, मेमसाय साहू, भानुप्रताप खूंटे, लक्ष्मण दास महंत, देवकुमार भारद्वाज, उसत दास महंत, नरेंद्र पैंकरा, रोहित सारथी, जयराम चौहान, हिदायत खान, मुकेश दास, किशन बंजारे, रामा कोसले, शोभाराम यादव, देव पैंकरा और छतर राठिया।

बरामद संपत्ति में कुल 52 दुपहिया वाहन शामिल हैं:

  • 38 HF Deluxe

  • 9 Splendor

  • 4 Platina

  • 1 Activa 6G स्कूटी

एफआईआर विवरण: कोतवाली रायगढ़-7, पुसौर-4, चक्रधरनगर-3, जूटमिल-2, धरमजयगढ़-2, घरघोड़ा-1, कोतरारोड़-1, खरसिया-1, सारंगढ़-1, हसौद-1, सक्ती-1।

इस सफल अभियान से रायगढ़ पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि संगठित बाइक चोरी पर किसी को नहीं बख्शा जाएगा, और पुलिस लगातार जनता की सुरक्षा और संपत्ति की रक्षा के लिए सक्रिय रहेगी।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment