जे के मिश्र
ब्यूरो चीफ
नवभारत टाइम्स ,24*7 in बिलासपुर
बिलासपुर रायगढ़ प्रदेश का सबसे मजबूत एवं कर्मचारी हितों के लिए काम करने वाला छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ अपने निम्नलिखित मांगों के लिए छत्तीसगढ़ शासन को भोजन अवकाश के समय ज्ञापन सौंपेगी
जिला शाखा रायगढ़ के अध्यक्ष संतोष कुमार पांडे ने बताया कि प्रांतीय निर्णय अनुसार मांगे निम्नानुसारहै।
1*केंद्र के दे तिथि से केंद्र के समान महंगाई भत्ता एवं घोषणा अनुसार महंगाई भत्ता एरियर्स का भुगतान किया जाय
2*मध्य प्रदेश केन्द्र सरकार के समान अवकाश नगदीकरण 240 दिन के स्थान पर 300 दिन किया जाए
3*विभिन्न संवर्गों के लंबित पदोन्नति प्रक्रिया तत्काल पूर्ण कर आदेश जारी किया जाए
4*शिक्षक,लिपिक सहित विभिन्न संवर्गों के वेतन विसंगति दूर करने हेतु गठित समिति का रिपोर्ट तत्काल सार्वजनिक किए जाने
5*चार स्तरीय वेतनमान आदेश यथाशीघ्र जारी किया जाए
6*संविदा, दैनिक, अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने तथा मध्य प्रदेश की भांति सेवा सुरक्षा दिया जाए
7*अनुकंपा से आए लिपिक हेतु पूर्व की भांति कार्यालय प्रमुख/ विभागाध्यक्ष एवं अन्य तकनीकी संस्थानों को कौशल परीक्षा हेतु अधिकृत किया जाए
8*क्योंकि वर्तमान व्यवस्था अत्यंत ही जटिल होने के कारण परीक्षा आयोजित नहीं हो पा रहे हैं
9*सभी विभागों के आकस्मिक निधि से नियमित सेवानिवृत कर्मचारियों को अवकाश नगदीकरण दिए जाने संबंधी आदेश सामान्य प्रशासन विभाग से जारी किया जावे ताकि माननीय न्यायालय का शरण में बार-बार कर्मचारियों को जाना ना पड़े
10*अनुकंपा नियुक्ति के स्वीकृत पद का 10% का नियम एक बार पुनः शिथिल किया जावे तथा लंबित प्रकरणों का निराकरण हो सके
अन्य संबंधित जिला का स्थानीय मुद्दा
रायगढ़ मुख्यालय में संरक्षक शेख कलीमुल्लाह जेम्स वर्गीस,संजू शेट्टी एल बी एस जाटवर,सुखदेव सीदार, विनोद षड़ंगी,नरेंद्र पर्वत,विकाश तिवारी,शैलेश शर्मा,अभिषेक गुप्ता,
धर्मजयगढ़ अनिल बघेल जी अजीत नायक हकीमुल्लाह खान शिव शंकर पांडे ,लेलूंगा से पी आर भारद्वाज तमनार से रामपाल प्रफुल पटनायक राजेश पटनायक जीतेश्वर प्रधान हितेश देवांगन,विक्रम शर्मा, घरघोड़ा में आशीष शर्मा रोहित डनसेना,अश्वनी दर्शन ,विनोद मैहर, वीर सिंह, दिनेश सिंह, सर्वेश मरावी प्रमोद वर्मा रामकुमार पटेल सूरज पैंकरा खेम सागर पैंकरा,विजय पंडा,ऋषिकेश साहू,सुशील पटेल फागू लाल रात्रै खरसिया से रमन यादव,गुलाब सिंह मान साय यादव,पुसौर से पी आर भारद्वाज श्रवण साहू भागीरथी प्रधान जी एवं सभी कर्मचारी हितैषी साथियों के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा जाएगा।
