Ranchi News: राजधानी रांची में आज रविवार को पुलिस ने देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने लालपुर स्थित ओम गर्ल्स हॉस्टल में छापेमारी की. इस दौरान मौके से 10 लड़कियों को हिरासत में लिया गया है.
सभी युवतियों को थाने ले जाया गया है, जहां उनसे पूछताछ होगी. पुलिस ने मौके से कई मोबाइल फोन समेत अन्य सामान बरामद किये हैं.
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
डीआईजी सह रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि हॉस्टल में देह व्यापार का रैकेट चलाने की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर कार्रवाई की गयी है. पुलिस की जांच चल रही है. हिरासत में ली गयी सभी लड़कियों से पूछताछ की जायेगी, ताकि इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों और इसके पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा सके. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सभी लड़कियां बाहर की रहने वाली हैं. प्राथमिक जांच में यह जानकारी सामने आयी है कि लोग इनसे व्हाट्सएप के जरिए संपर्क करते थे.
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8142185
Total views : 8154815