रायपुर। साय सरकार की महत्वपूर्ण महतारी वंदन योजना को अधिकारी बस्तर से लेकर सरगुजा तक पलीता लगाने का काम कर रहे हैं। बस्तर में जहां सनी लियोनी के नाम पर फर्जी तरीके से इस योजना का लाभ दिया गया तो सरगुजा में एक 41 साल की हितग्राही को हर महीने केवल 500 रुपए ही दिए जा रहे हैं। जबकि योजना के तहत 1 हजार राशि देने का प्रावधान है।
दरअसल हम बात कर रहे हैं हेमा कंसारी की, जिनकी उम्र उम्र 40 से 45 के बीच ही होगी। लेकिन हेमा को महिला बाल विकास बुजुर्ग मानता है। यही कारण है हेमा को महतारी वंदन योजना के तहत सिर्फ 500 रुपए ही मिल रहे हैं। विभाग का मानना है कि हेमा को वृद्धा पेंशन मिलती है, जिससे प्रति माह 1 हजार रुपए का क्राइटेरिया पूरा हो जाता है। लेकिन वृद्धा पेंशन का लाभ 60 साल बाद ही दिया जाता है। ऐसे में उसे वृद्धा पेंशन कैसे मिल सकती है। हद तो ये कि हेमा कई बार अधिकारियों के पास चक्कर काट चुकी है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है।एडिशनल कलेक्टर ने का कहना है कि इस मसले को सुलझा लिया जाएगा।

Author: Deepak Mittal










Total Users : 8142220
Total views : 8154868