निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
मुंगेली- कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब पर रोक लगाने आबकारी विभाग द्वारा छापेमार कार्रवाई की जा रही है।
सहायक आयुक्त आबकारी राजेश जायसवाल ने बताया कि विभागीय टीम द्वारा लोरमी विकासखण्ड के ग्राम छुइहापारा बघनीभांवर में राजेन्द्र कुमार जायसवाल से छापेमार कार्रवाई कर 06 लीटर कच्ची महुआ शराब और 120 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया गया।
उन्होंने बताया कि आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई के दौरान आबकारी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे।
