फ्रॉड के लिए तैयार रहना चाहिए, जिसके बारे में आपने सोचा भी नहीं होगा. इन कुछ सालों में देखा गया है कि भारत में मैट्रिमोनियल साइट्स काफी तेजी चलन बढ़ा है. इन ऑनलाइन साइट्स के जरिए अगर आपको सही लड़का या लड़की मिल जाए तो आप समझ जाए कि आप एक बड़े घोटाले से बच गए हैं. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि ‘मैट्रिमोनियल इज जस्ट स्कैम’ आजकल भारतीय माता-पिता ऑनलाइन लड़का या लड़की ढूंढने में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं, लेकिन साथ ही कई ऐसे परिवार भी धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं, तो आज हम आपको बताएंगे कि कैसे मैट्रिमोनियल साइटों के जरिए धोखाधड़ी की जा रही है.
स्कैम करने का एक पूरा प्रोसेस होता है
ऐसा नहीं है कि ये स्कैम एक या दो दिन में करते हैं. स्कैम की पूरी प्रक्रिया होती है. स्कैम को अंजाम देने में स्कैमर को एक से दो महीने या उससे भी अधिक टाइम लेते हैं. स्कैमर दूसरे पक्ष का विश्वास जीतने की कोशिश करते हैं और यहीं से खेल शुरू होता है…स्कैमर दूसरे पक्ष को भावनात्मक रूप से प्रभावित करते हैं और केवल वही बात करते हैं जो सामने वाले को पसंद होता है और कुछ समय बाद सामने वाले को लगता है कि यह उसके मन के मुताबिक ही बातचीत कर रहा है यानी वह सब कुछ मेरे हिसाब से कर रहा है. इसके बाद स्कैमर सामने वाले के दिल में जगह बना लेते हैं. तो आइए जानते हैं कि स्कैमर कैसे शादी के नाम पर फ्रॉड कर रहे हैं.
Author: Deepak Mittal









